न्यूज़ डेस्क: गोरखपुर जनपद के बड़हलगंज अंतर्गत खड़ेसरी स्थित शहीद राजा हरिप्रसाद मल्ल राजकीय होम्योपैथिक मेडिकल कॉलेज को मुख्यमंत्री द्वारा कोविड अस्पताल बनाये जाने की घोषणा के बाद सीडीओ इंद्रजीत सिंह ने एसडीएम गोला राजेंद्र बहादुर व हिंदुस्तान उर्वरक एन्ड रसायन लिमिटेड के सीईओ सुबोध दीक्षित व पूर्व मंत्री राजेश त्रिपाठी के साथ स्थलीय निरीक्षण कर कार्य योजना का जायजा लिया।
मंगलवार को तैयारियों का जायजा लेने पहुंचे सीडीओ इंदरजीत सिंह ने अस्पताल के ओपीडी परिसर का स्थलीय निरीक्षण करते हुए आईसीयू, वेंटीलेटर व बायोपैक बेड लगाने वाले कमरों, ऑक्सीजन प्लांट, चिकित्सकों के रहने की व्यवस्था के साथ ही मरीजों के एडमिशन काउंटर, रजिस्ट्रेशन वार्ड व इमरजेंसी वार्ड आदि का निर्धारण करते वक्त कोविड हॉस्पिटल चला रहे दुर्गावती अस्पताल के चेयरमैन डॉ मनोज यादव के अनुभवों को साझा किया। इस बीच डॉ मनोज यादव ने कहा कि वें बीच बीच मे स्वयं भी इस सेंटर पर अपनी सेवाएं उपलब्ध करायेंगे। आवश्यकता पड़ी तो कुछ स्टाफ भी उपलब्ध कराया जायेगा। सीडीओ ने बताया कि अभी हम लोग प्रथम तल के दो वार्डों में तीस बेड पर इलाज आरंभ करते हुए इस सिस्टम को आगे बढ़ाते जायेंगे। उन्होंने निर्देश दिया कि पहले इन वार्डो में पाइप लाइन बिछा कर कम्प्लीट कर दी जाये और इधर इलाज शुरू रहेगा तथा दूसरे तल पर पाइप लाइन बिछाने की प्रक्रिया जारी रहेगी। सुबोध दीक्षित ने बताया कि आक्सीजन प्लांट गुजरात से बना बनाया आ रहा है। उनके साथ आये इंजीनियर ने आक्सीजन मशीन, जनरेटर बैठाने के चबूतरे बनाने के लिए सीएनडीएस के सहायक को मानक दिया। इस दौरान मेडिकल कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ अनिल सिंह, पीएचसी प्रभारी डॉ चंद्रशेखर गुप्ता, डॉ राकेश गुप्ता, असिस्टेंट प्रोफेसर डा० वेद प्रकाश शर्मा, आचार्य वेद प्रकाश त्रिपाठी, ग्राम प्रधान प्रेम प्रकाश सिंह, अष्टभुजा सिंह आदि लोग मौजूद रहें।