न्यूज़ डेस्क: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कोरोना महामारी का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है। हर दिन राजधानी में सैंकड़ों लोगों की कोरोना संक्रमण की चपेट में आने से मौत हो रही है। वहीं दिल्ली के कई अस्पतालों में ऑक्सीजन की कमी की लगातार खबरें सामने आ रही है जिसके चलते लोगों की मौत हो रही है। इसी बीच दिल्लीवासियों को केजरीवाल सरकार ने राहत दी है। दिल्ली में होम आइसोलेशन में रह रहे कोविड मरीजों को लेकर गुरुवार को दिल्ली सरकार ने बड़ा कदम उठाया है। दरअसल दिल्ली सरकार ने फैसला लिया है कि अब वह होम आइसोलेशन में रह रहे मरीजों को घर पर ही ऑक्सीजन पहुंचाएगी।
दिल्ली सरकार ने कहा है कि होम आइसोलेशन में रह रहे ऑक्सीजन की आवश्यकता वाले सभी लोग http://delhi.gov.in पर एक वैध फोटो पहचान पत्र, आधार कार्ड के विवरण और COVID पॉजिटिव रिपोर्ट के साथ आवेदन कर सकते हैं। बता दें कि पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन के बाद डीएम कोरोना मरीज को ऑक्सीजन सिलेंडर उपलब्ध करवाएंगे। बाद में जरूरत पड़ने पर इसे रीफिलिंग प्लांट से सिलेंडर रीफिल करवाने का पास भी दिया जाएगा।