न्यूज़ डेस्क: चिल्लूपार से बसपा विधायक विनय शंकर तिवारी ने कहा है कि वैश्विक महामारी कोविड-19 से पूरा देश परेशान है। उचित इलाज और दवाइयों के कृत्रिम अभाव से जनता में भय का माहौल व्याप्त है। उन्होंने सरकार को पत्रक भेज कर तीन सूत्रीय मांग की है।
पत्रक के माध्यम से श्री तिवारी ने कहा है कि कोविड-19 की दवाओं का बड़े पैमाने पर कालाबाजारी व कृत्रिम अभाव पैदा किया जा रहा है। जिससे आमजन काफी परेशान हैं। इसके लिए जगह-जगह जेनेरिक दवाओं की उपलब्धता कराया जाय। जिससे आमजन को उचित दर पर दवा मिल सके। इसके साथ कोविड-19 की जांच के लिए आजकल सामान्य रूप से सीटी स्कैन की समस्या है। स्कैन सेंटर देर रात तक भीड़ लगी रह रही है। जिससे जन सामान्य को काफी परेशानी उठानी पड़ रही है। भीड़ बढ़ने से संक्रमण का खतरा भी बना हुआ है। उरुवा, बड़हलगंज, गोला व अन्य पीएचसी सेंटर पर सीटी स्कैन मशीन लगाकर भीड़ को नियंत्रित किया जा सकता है, जो लोगों के उचित इलाज में सहायक होगा। इसके अलावा कोविड-19 वैक्सीन लगाने की प्रक्रिया काफी धीमी है। जितने भी वैक्सीन सेंटर है, वैक्सीन की तुलना में वहां मांग अधिक है। जितनी जल्दी वैक्सीन लोगों को लग जाएगी उसके फैलाव को रोका जा सकता है।