न्यूज़ डेस्क: देश में कोरोना महामारी की दूसरी लहर के बीच जानवरों से कोरोना संक्रमण की खबरों ने हलचल मचा दी है। अब इसको लेकर सरकार ने अपना रुख साफ किया है। केंद्र सरकार ने इस मसले पर प्रेस कॉन्फ्रेंस की और अपना राय बताई। नीति आयोग के सदस्य डॉ. वीके पॉल ने साफ कहा कि लोगों को इस बारे में चिंता करने की जरूरत नहीं है कि जानवरों में संक्रमण हो रहा है।
उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस जानवरों से नहीं फैलता। अब तक किए गए शोध अध्ययन में ये बातें साफ हो गई हैं कि ये इंसान से इंसान में फैलने वाला वायरस है। हालांकि स्वास्थ्य मंत्रालय हैदराबाद की घटना पर नजर बनाए हुए है।
टीम ने संबंधित अथॉरिटी को खत लिखकर इन 8 शेरों के मल का सैंपल भी मंगाया है। राहत भरी बात ये भी है कि मौजूदा वक्त में जूलॉजिकल पार्क बंद था। बता दें कि हैदराबाद स्थित नेहरू जूलॉजिकल पार्क में 8 बब्बर शेर कोरोना पॉजिटिव पाए जाने की खबरें हैं। जिसके बाद से लोगों की बेहद चिंता बढ़ गई थी।