न्यूज़ डेस्क: जनपद में तेजी से बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए ग्रामीण स्तर पर लॉक डाउन का पालन कराने के साथ ही प्रशासनिक अमला सैनीटाईजेशन अभियान में भी लगा हुआ है। डीपीआरओ स्वयं की निगरानी में जनपद के विभिन्न ब्लाक क्षेत्रों में सैनीटाईजेशन अभियान को बल दे रहें हैं।
गुरुवार को जिला पंचायत राज अधिकारी हिमांशु शेखर ठाकुर के नेतृत्व में पिपरौली, जैतपुर, बांसगांव आदि क्षेत्रों के विभिन्न मोहल्लों, प्रमुख स्थानों व चौराहों पर सैनीटाईजेशन का कार्य किया गया। इस दौरान उन्होंने कहा कि हमारी क्षेत्र की जनता से भी अपील है कि वह लॉक डाउन के नियमो का पालन करें, अनावश्यक घरों से बाहर न निकले साथ ही अगर किसी को भी अपने घरों व आसपास सैनीटाईजेशन करवाना हो तो वह मुझसे मेरे फेसबुक के साथ ही मेरे व्हाट्सप व ब्लाक के विभिन्न कर्मचारियों से संपर्क कर सकता है।