न्यूज़ डेस्क: देश में कोरोनावायरस (Coronavirus) का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है। अब हर दिन कोरोना के रिकॉर्ड तोड़ मामले सामने आ रहे है। बीते 24 घंटे में इस महामारी से देशभर में 3980 लोगों की मौत हुई है। अभी तक 1 दिन में कोरोना के कारण हुई यह सबसे अधिक मौतें हैं। पिछले 24 घंटे के दौरान देशभर में 4.12 लाख नए कोरोना रोगी भी सामने आए हैं। वहीं लगातार कोरोना के बढ़ते मरीजों के चलते देशभर में ऑक्सीजन के लिए हाहाकार मचा हुआ है। इस बीच राजधानी दिल्ली में जारी ऑक्सीजन संकट पर गुरुवार को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई जारी है। वहीं सुप्रीम कोर्ट ने कोरोना की तीसरी लहर की खबरों पर भी चिंंता जाहिर की है। कोर्ट ने केंद्र से पूछा कि अगर हालात और बिगड़े तो आपके पास प्लान क्या है? सुप्रीम कोर्ट ने न्यायाधीश जस्टिस चंद्रचूड़ ने कहा कि कोरोना की तीसरी लहर सामने दिख रही है और इसका असर हमारे बच्चों पर भी पड़ सकता है।
इस दौरान केंद्र सरकार ने कोर्ट को बताया कि दिल्ली को बीते दिन 730 एमटी ऑक्सीजन दी गई है, उससे पहले भी दिल्ली को 585 एमटी ऑक्सीजन दी गई थी। दिल्ली को ऑक्सीजन देने में टैंकर्स की वजह से देरी हुई थी। सर्वे के मुताबिक फिलहाल, दिल्ली के अस्पतालों में ऑक्सीजन का जरूरी स्टॉक मौजूद है। वहीं ऑक्सीजन एक्सप्रेस ट्रेन से आज 280 मीट्रिक टन ऑक्सीजन आ रही है।
गौरतलब है कि बुधवार को सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र सरकार से कहा था कि दिल्ली को हर हाल में 700 एमटी ऑक्सीजन मुहैया करानी ही होगी। इससे कम में काम नहीं चलेगा।