न्यूज़ डेस्क: राजधानी दिल्ली में ऑक्सीजन का संकट बरकरार है। पिछले कई दिनों से इसको लेकरदिल्ली हाईकोर्ट में सुनवाई चल रही थी। हाईकोर्ट हर सुनवाई में ऑक्सीजन की नियमित आपूर्ति के निर्देश दे रहा था लेकिन इससे बात नहीं बनी। आज केंद्र सरकार इसको लेकर सुप्रीम कोर्ट गई। सुप्रीम कोर्ट ने अपने आदेश में कहा है कि सोमवार तक ऑक्सीजन की सप्लाई करें।
दिल्ली में ऑक्सीजन संकट पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हुई. इस दौरान कोर्ट ने केंद्र सरकार को जमकर लताड़ लगाई।
कोर्ट ने कहा कि केंद्र ने दिल्ली हाईकोर्ट में ये क्यों कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली को 700 एमटी ऑक्सीजन सप्लाई का आदेश नहीं दिया है।
‘नाकाम अफसरों को जेल में डालो’
कोर्ट ने फटकार लगाते हुए कहा कि ये केंद्र की जिम्मेदारी है कि वो आदेश का पालन करें, नाकाम अफसरों को जेल में डालें या फिर अवमानना के लिए तैयार रहें।
‘अचानक बढ़ी डिमांड’
कोर्ट में केंद्र सरकार ने अपना पक्ष रखते हुए कहा कि दिल्ली की मांग अधिक है। अप्रैल से पहले ऑक्सीजन की डिमांड नहीं थी, लेकिन अब ये अचानक बढ़ी है। उसके मुताबिक संसांधनों की जरूरत है। ऑक्सीजन सप्लाई को लेकर कोर्ट ने कहा कि केंद्र को हर सुबह, शाम और दोपहर को डाटा उपलब्ध करवाना चाहिए। किस अस्पताल को कितनी ऑक्सीजन मिल रही है, ये अस्पताल और लोगों सभी को पता होना चाहिए।
10 तारीख को फिर सुनवाई
इसके साथ ही कोर्ट ने कहा कि 10 तारीख को दोबारा मामले की सुनवाई करेंगे, तब राज्य सरकार की तैयारियों का जायजा लेंगे। पिछले दिनों दिल्ली में ऑक्सीजन संकट को लेकर हाईकोर्ट ने केंद्र सरकार को नोटिस जारी किया था। इसके साथ ही कोर्ट ने केंद्र के दो अफसरों को समन भी भेजा था।