न्यूज़ डेस्क: कोरोना के मामलों और उससे दिल्ली में बिगड़ते हालात को लेकर केजरीवाल सरकार की लगातार फजीहत हो रही है। बता दें कि अभी कुछ दिन पहले ही केजरीवाल सरकार को दिल्ली हाई कोर्ट से जमकर फटकार लगी थी। हाईकोर्ट ने साफ तौर पर केजरीवाल सरकार की अव्यवस्थाओं को देखते हुए कह दिया था कि, अगर आपसे दिल्ली के हालात नहीं संभल रहे तो केंद्र को सौंप दिए जाएंगे। ऐसे में शनिवार को भी दिल्ली के अस्पतालों में ऑक्सीजन आपूर्ति, बेड और दवाओं की कमी को लेकर हाईकोर्ट ने दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल को जमकर फटकार लगाई है। बता दें कि हाईकोर्ट ने कहा कि इस हालात में हर कोई तनाव में हैं, यहां तक कि हमारी भी स्थिति तनाव में हैं। सुनवाई के दौरान उच्च न्यायालय ने दिल्ली के बत्रा हॉस्पिटल से कहा कि आप डॉक्टर हैं, आपको अपनी नर्वस को पकड़ने की जरूरत है। उन्होंने डॉक्टर से कहा कि सुव्यवस्थित करने के लिए उन्हें समय देना होगा।
दिल्ली में कोरोना से बने हालात के बीच बुनियादी ढांचे की स्थापना हो सके इसके लिए सशस्त्र बलों की मदद लेने के सुझावों पर हाईकोर्ट को दिल्ली सरकार के वकील ने बताया कि इस प्रक्रिया में हम उच्चतम स्तर पर हैं। हमारी सरकार इसे देख रही है और बहुत जल्द ही दिल्ली में 15000 और बेड जुड़ जाएंगे।
इसपर हाईकोर्ट आगबूबला हो गई। कोर्ट ने कहा कि, आखिर आपने सेना की मांग क्यों नहीं की। अगर सेना से आप अनुरोध करते तो वे अपने स्तर पर काम करते। उनका अपना बुनियादी ढांचा है। बता दें कि हाईकोर्ट ने केंद्र को यह सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है कि वे हरियाणा नंबर वाले चार ऑक्सीजन टैंकर दिल्ली को आवंटित करें। राजस्थान में हाल ही में हिरासत में लिए गए टैंकर को तुरंत रिहा करे। कोर्ट ने केंद्र को इस बारे में रिपोर्ट दाखिल करने को भी कहा है।