इंदौर : देश आज कोरोना महामारी से लड़ रहा है इसकी दूसरी लहर कही ज्यादा खतरनाक है पिछले साल की तरह सरकार ने लॉकडाउन भी जारी कर दिया है और इसी लॉकडाउन ने लोगो को एक रोटी की कीमत का मोल समझा दिया।
ये दर्दनाक स्थति को देखते हुए अखिल भारतीय बलाई महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष मनोज परमार द्वारा राशन बांटने की प्रक्रिया पिछले 84 दिनों से निरंतर जारी है मीडिया से बात करते हुए मनोज परमार ने बताया की धर्म और शास्त्रों के अनुसार अन्य अन्नदान सबसे बड़ा दान बताया गया है,साथ ही ये भी कहा कि पिछले लॉकडाउन में जादा भूखमरी थी इस समय है लोग कष्ट में है परेशानी में है ।आपको बता दे पिछले लॉकडाउन में भी जो लोग जहाँ के तहाँ थम गए थे खाने के लिए तक लोग मोहताज़ हो गए थे ये दर्दनाक पीड़ा को देखते हुए मनोज परमार ने मध्य प्रदेश के इंदौर में 84 दिनों तक खाना ,राशन दे कर लोगो की मदद की थी और इस तकलीफ में कुछ परदेसी भी शामिल थे। बताते चले अखिल भारतीय बलाई महासंघ के कार्यकर्ता सुबह 4 बजे से एक्टिव हो जाते है ताकि लोगो को नियमो का पालन करवा सके व् समझा सके जैसे कि मास्क के बारे में ,सामाजिक दूरी के बारे में कोविड़19 में क्या क्या सेवन किया जाए ये भी समझाया जाता है सुबह 5 बजे से खाना और राशन वितरण का कार्य चालू कर दिया जाता है प्रति दिन सेकड़ो लोगो को खाना वितरण किया जाता है साथ ही ज्यादा तादाद में मज़दूर जररूतमंद लोगो को सोशल दूरी का पालन करते हुए एक कतार में बैठाया जाता है बिना कोई भीड़ किये मनोज परमार और उनके कार्यकर्ता सरकार के नियमो का उल्लंघन न हो उसका पूरा ध्यान रखते हुए ज़रूरतमंदो की मदद करते है ।
ताजा खबर