मुंबई: देश के हरकोने में कोरोना संक्रमण तेज़ी से फ़ैल रहा है वही कोरोना संक्रमणने आम से लेकर खास सभीको अपनी चपेटमें ले रखा है भारत सरकार कोरोना संक्रमण की लड़ाई कोहर स्तर पर मजबूती से लड़रही है कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए देश का हर जिम्मेदार नागरिक वैक्सीन लगवाने की अपील कर रहा है । इसी बीच भाजपा जिला उपाध्यक्ष उत्तर मध्य मुंबई राजेश मेहता ने 1 मार्च से अपने क्षेत्र के लोगो के लिए वैक्सीनेशन ट्रायल शुरू कर दिया था राजेश मेहता ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि भाजपा शीर्ष नेतृत्व लोकप्रिय सांसद पूनम महाजन ,विधायक पराग अलवणी ,विधायक अमित सातम के नेतृत्व में हम लोग लगातार लोगो को ज्यादा से ज्यादा लोगो को वैक्सीन लगवाने के लिए जागरूक कर रहे है और लोगो को वैक्सीन लगवाने में सहूलियत मिले उसके लिए हम लोगो ने ,सेवन हिल्स हॉस्पिटल ,कॉपर हॉस्पिटल ,नानावती हॉस्पिटल में अपने वोलेंटियर्स को रखा है राजेश मेहता ने बताया की हमने जागरूकता के लिए वार्ड की गली गली में कैम्प लगवाया है और वैक्सीनेशन कैम्प के माध्यम से डेटा कलेक्ट कर लोगो को एक साथ हॉस्पिटल मे लेकर जाते है ताकि सोशल डिस्टेन्सिंग का पालन हो साथ ही सीनियर सिटीजन पर ज्यादा ध्यान दिया जा रहाहै फिर 45 से 65 के बीच के लोगो को वैक्सीनेशन किया गया और वार्ड में वैक्सीन की कोईभी कमी नहीं देखी गयी | जो लोग कोरोना के वैक्सीन से डर रहे थे उनको भी हम लोगो ने दिलाया और कहा कि आप लोग से पहले मेने भी वैक्सीनेशन करवाई है आधार कार्ड से रजिस्ट्रेशन करवा के लोगो को वैक्सीनेशन करवाये गए है | आगामी दिनों में परीक्षा भी आ रही है तो क्षेत्र के स्कूल टीचर्सको भी टारगेट किया गया है 400 -500 टीचर्सको भी वैक्सीनेशन लगवा चुके है उनके साथ साथ धार्मिक जगहों पर जैसे पुजारियों और धर्मगुरुओं को भी कोरोना का टीका लगवाया गया है
ताजा खबर