न्यूज़ डेस्क: कोरोना महामारी की दूसरी लहर ने आम जनजीवन को बुरी तरह प्रभावित किया है। दूसरी लहर का जबरदस्त असर ऐसे समय में देखने को मिल रहा है जब शादियों का सीजन है। कोरोना के बढ़ते मामलों के चलते लोगों की शादियां-पार्टियां अटक गयी हैं। उत्तर प्रदेश के गोरखपुर से ऐसा ही मामला सामने आया है जहां 26 अप्रैल को युवक-युवती की शादी होनी है लेकिन दूल्हे को टिकट नहीं मिल रहा है तो दुल्हन घर में क्वारंटीन है।
बता दें कि गोरखपुर के पिपराइच के रहने वाले श्याम और शालिनी की 26 अप्रैल को शादी है। आलम यह है कि श्याम को घर आने के लिए कंफर्म टिकट नहीं मिल रहा है। वहीं, शालिनी दुल्हन की रस्म अदायगी के लिए बीते 15 अप्रैल को गोरखपुर पहुंचकर होम आइसोलेट हो गई हैं। अब तीन दिन बाद शादी को लेकर दोनों परिवार के परिजन परेशान हैं।