न्यूज़ डेस्क: कोरोना के मामलों में हो रहे इजाफे को देखते हुए केंद्र सरकार ने वैक्सीन की रफ्तार बढ़ा दी है। अब 1 मई से 18 साल से अधिक उम्र वाले लोगों को वैक्सीन दी जाएगी। इसकी घोषणा सोमवार को सरकार ने की। ऐसे में अगर आप सोच रहे हैं को वैक्सीन लगवाने के लिए क्या क्या करना पड़ेगा तो चलिए हम आपको बता दें कि वैक्सीनेशन के लिए आप ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कैसे करना है।
- सबसे पहले वैक्सीनेशन की आधिकारिक वेबसाइट www.cowin.gov.in पर जाना होगा।
- अब अपना मोबाइल नंबर डाले और ओटीपी को भी पेस्ट करते हुए नंबर वैरिफाई करें।
- अब सामने खुले पेज पर Registration of Vaccination पर क्लिक करना होगा।
- अब मांगी गई सभी डिटेंस को भरकर रजिस्टर करें।
- अब आपको एक SMS आएगा जिसपर आपकी डिटेल होगी उसको ध्यान से पढ़ लें।
- अब आप गूगल पर अपना सबसे नजदीकी कोविड 19 सेंटर खोजे।
- इसके लिए आपकोwww.cowin.gov.in पर जाना होगा।
- अब नीचे दिख रहे डायलॉग बॉक्स पर Enter place/address/eLoc’ यहां पर आप अपनी लोकेशन डिटेल्स एंटर कर दें और Go बटन पर टैप कर दें।
- अब आप वैक्सीन सेंटर का चुनाव करते हुए जिस दिन वैक्सीन लगवाना चाहते हैं उस दिन की तारीख पर क्लिक करें और अपना स्लॉट बुक कर लें।
- ऐसे डाउनलोड करें Covid-19 वैक्सीन सर्टिफिकेट
- इसको डाउनलोड करने के दो तरीके हैं। पहला कि आपको Aarogya Setu ऐप पर जाना होगा या cowin.gov.in पर भी जाकर आप डाउनलोड कर सकते हैं।
- Aarogya Setu ऐप से पर जाकर आपको Cowin टैब पर जाना होगा।
- Vaccination Certificate विकल्प पर जाना होगा।
- Beneficiary Reference ID डाले
- Get Certificate बटन पर क्लिक करें।
- अब उस सार्टिफिकेट को डाउनलोड कर लें।