न्यूज़ डेस्क: देश में कोरोना वैक्सीनेशन के तीसरे चरण के तहत 1 मई से 18 साल से ऊपर वालों के टीकाकरण का चरण शुरू होने जा रहा है । इसके लिए लोगों की भीड़ उमड़ रही है। टीकाकरण के तीसरे चरण के लिए बुधवार को पहली बार रजिस्ट्रेशन शुरू किया गया। रजिस्ट्रेशन शुरू होते ही लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी , जिसके चलते कई देर के लिए सर्वर ने ही जवाब दे दिया । इस सबके बावजूद पहले दिन रजिस्ट्रेशन कराने वालों का आंकड़ा डेढ़ करोड़ के पार पहुंच गया।
टीकाकरण के इस चरण में राज्य और निजी अस्पताल सीधे कंपनियों से टीका खरीदकर लोगों को लगाएंगे। इसी क्रम में दिल्ली-एनसीआर में बृहस्पतिवार को लगातार दूसरे दिन योग्य लोग रजिस्ट्रेशन नहीं कर पा रहे हैं। दिल्ली समेत एनसीआर में शहरों में उम्र सीमा अब भी 45 ही बताया जा रहा है। वहीं कई जगह ओटीपी ही नहीं आ रहा है , जिसके चलते लोगों को लंबा इंतजार करना पड़ रहा है ।
विदित हो कि 18 से 44 साल के सामान्य लोगों को भले ही रजिस्ट्रेशन में मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है, लेकिन निजी क्षेत्र की कंपनियों में काम कर रहे लोगों को ऐसी मुश्किल नहीं आएगी। आरएस शर्मा के अनुसार निजी क्षेत्र की कंपनियों को अपने कर्मचारियों को टीका लगाने के लिए कोविन पोर्टल पर पहले से पंजीकरण की शर्त नहीं होगी। वे निजी क्षेत्र के अस्पतालों से तालमेल कर अपने कर्मचारियों को टीका लगवा सकती हैं। बस वैक्सीन लगाते समय अस्पताल को लाभार्थी का विस्तृत विवरण कोविन पोर्टल पर अपडेट करना होगा।
मिली जानकारी के अनुसार , बुधवार को 18 साल से ऊपर वालों के टीकाकरण के लिए पोर्टल पर पंजीकरण करने का क्रम सुबह क्या शुरू हुआ , शाम तक एक करोड़ पार कर गया । इसके बाद कोविन पोर्टल पर पंजीकरण के पहले दिन 1.55 करोड़ से अधिक लोगों ने अपना पंजीकरण कराया है। यह रिकॉर्ड संख्या है।
हालांकि शुरुआत में एक साथ उमड़ी भीड़ के कारण कोविन प्लेटफार्म में दिक्कत आई , लेकिन कुछ देर बाद ही सामान्य तरीके से पंजीकरण शुरू हो गया । देर रात स्वास्थ्य मंत्रालय ने भी बयान जारी कर उन खबरों का खंडन किया, जिनमें सर्वर क्रैश होने का दावा किया गया था।
हालांकि इस वैक्सीन लगाने का क्रम अभी राजस्थान और महाराष्ट्र में शुरू नहीं होगा , क्योंकि गैर भाजपाई इन दोनों राज्यों ने वैक्सीन की कमी का हवाला देते हुए इसे टालने का ऐलान कर दिया है । राजस्थान सरकार का आरोप है कि केंद्र की ओर से उन्हें पूरी वैक्सीन की सप्लाई नहीं मिल रही है, ऐसे में 1 मई से भी राज्य में 45 से अधिक उम्र वाले लोगों को ही वैक्सीन लगाई जाएगी। वहीं महाराष्ट्र के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने कहा है कि युवाओं से अपील है कि वे थोड़ा सब्र रखें। उन्होंने वैक्सीन की कमी का हवाला दिया है।
ऐसे करें अपना पंजीकरण
– बता दें कि कोविन पोर्टल पर जाकर रजिस्ट्रेशन का विकल्प चुनें https://www.cowin.gov.in/home या https://selfregistration.cowin.gov.in/
– इसके बाद यहां अपना मोबाइल नंबर डालें , जिसपर एक ओटीपी आएगा ।
– साइट पर ओटीपी लिखने के बाद एक नया पेज खुलकर सामने आएगा ।
– इस पेज में कोरोना वैक्सीन के पंजीकरण के लिए आवेदन करने वाले को अपनी सारी जानकारी भरनी होगी ।
– एक बार सभी जानकारी भरने के बाद उसे समिट करना होगा , जिसके बाद आपका पंजीकरण हो जाएगा ।