न्यूज़ डेस्क: वरिष्ठ कांग्रेस नेता कपिल सिब्बल ने कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को लेकर इसे राष्ट्रीय स्वास्थ्य आपातकाल घोषित करने की मांग की है। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से यह मांग करने के साथ निर्वाचन आयोग से सभी चुनावी रैलियों को रद्द करने की अपील की है।
कपिल सिब्बल ने रविवार को ट्वीट कर कहा, ‘देश में कोरोना की स्थिति काफी भयावह है। लोगों के स्वस्थ होने की तुलना में संक्रमण के मामले तैजी से बढ़ रहे हैं। ऐसे में प्रधानंमत्री मोदी इसे राष्ट्रीय स्वास्थ्य आपातकाल घोषित करें। वहीं, निर्वाचन आयोग सभी चुनावी रैलियों पर रोक लगाए और लोगों के जीवन की रक्षा करें।’
वहीं, इससे पहले राहुल गांधी ने भी कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों के मद्देनजर पश्चिम बंगाल में होने वाली अपनी सभी चुनावी रैलियां रद्द कर दिया है। साथ ही उन्होंने अन्य नेताओं को बड़ी जन सभाओं के परिणामों पर विचार करने को कहा है।