न्यूज़ डेस्क: भारत में महामारी कोरोना वायरस से हाहाकार मचा हुआ है। हर दिन कोरोना के नए मामलों में लगातार वृद्धि देखी जा रही है। पिछले 24 घंटे की बात करें तो, देश में 3,32,730 कोरोना के मामले सामने आए हैं। वहीं एक दिन में कोरोना की चपेट में आने से 2,263 लोगों की मौत हुई है। शुक्रवार को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से जारी आंकड़ों के मुताबिक, भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 3,32,730 नए मामले सामने आए हैं। वहीं एक दिन में मरने वालों की संख्या 2,263 दर्ज की गई। इन ताजा आंकड़ों के बाद अब देश में पॉजिटिव मामलों की संख्या 1,62,63,695 हुई है। वहीं कुल मौतों की संख्या 1,86,920 हो गई है। बता दें कि देश में सक्रिय मामलों की कुल संख्या 24,28,616 है और डिस्चार्ज हुए मामलों की कुल संख्या 1,93,279 है।
भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) ने बताया कि, भारत में कल (22 अप्रैल) तक कोरोनावायरस के लिए कुल 27,44,45,653 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं, जिनमें से 17,40,550 सैंपल कल टेस्ट किए गए हैं। वहीं देश में पिछले 24 घंटे में कोरोनावायरस की 31,47,782 वैक्सीन लगाई गईं, जिसके बाद कुल वैक्सीनेशन का आंकड़ा 13,54,78,420 हुआ।