न्यूज़ डेस्क: कोरोना के बढ़ते कहर के बीच पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी के नेताओं का प्रचार लगातार चल रहा है। अब आज पश्चिम बंगाल के पूरबास्थली उत्तर में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह पहुंचे। यहाँ उन्होंने एक सार्वजिनक रैली को संबोधित किया। इस दौरान अपने संबोधन में उन्होंने कहा, ‘ममता दीदी ने शासन का एक नया मॉडल शुरू किया है – बम, बंदूक और विस्फोटक। हम इसे बदलना चाहते हैं और विकास, विश्वास और उद्योग के शासन को लाना चाहते हैं।’ आगे उन्होंने कहा- ‘पिछले दिनों दीदी का एक ऑडियो सामने आया है। जिसमें वो कहती हैं कि कूच बिहार में जो 4 लोग दुर्भाग्यपूर्ण घटना में मारे गए हैं, उनके शव के साथ जुलूस निकालना है। दीदी, शर्म करो, मृत लोगों के साथ भी आप राजनीति कर रही हो। घुसपैठिए बंगाल के लोगों के हक का रोजगार लेते हैं। बंगाल के लोगों के हक का राशन ले जाते हैं। बंगाल के अंदर कानून व्यवस्था को बिगाड़ते हैं। घुसपैठ को रोकने का काम सिर्फ भाजपा कर सकती है और कोई नहीं कर सकता।’
HM Shri @AmitShah addresses public meeting in Purbasthali Uttar, West Bengal.#EbarBJPSorkar https://t.co/hYLWjdgfVp
— BJP (@BJP4India) April 18, 2021
इसी के साथ आगे संबोधन के दौरान अमित शाह ने कहा, ‘बंगाल में तीन तरह के नागरिक हैं। भारत में, आमतौर पर, एक प्रकार के नागरिक रहते हैं। लेकिन बंगाल में यह अलग है। 1. घुसपैठियों, दीदी को बहुत पसंद है। केवल बीजेपी ही घुसपैठियों को रोक सकती है। 2. आम लोग, जैसे आप और मैं, जिन्हें बंगाल में दूसरे दर्जे के नागरिकों की तरह माना जाता है। 3. मतुआ और नामशूद्र जैसे शरणार्थी, जिन्हें लगभग 70 वर्षों से नागरिकता नहीं मिली है और वे सभ्य जीवन नहीं जी सकते हैं। उन्हें नागरिकता मिलनी चाहिए और बीजेपी उन्हें प्रदान करेगी।’
वहीँ अमित शाह ने आगे कहा, ‘दीदी के पास बंगाल के विकास के लिए कोई एजेंडा नहीं है। दीदी बंगाल में 12 मिनट भाषण करती हैं और 10 मिनट मोदी जी को और मुझे गालियां बोलती हैं, दो मिनट सुरक्षा बलों को कोसती हैं। बंगाल का युवा आज रोजगार के लिए बंगाल से बाहर जा रहा है। हमने ने तय किया है कि पांच साल के अंदर हर परिवार से एक व्यक्ति को रोजगार देने का काम भाजपा सरकार करेगी।’