न्यूज़ डेस्क: भारत में कोरोना महामारी की दूसरी लहर ने कोहराम मचा दिया है। हर दिन कोरोना के नए मामलों के साथ-साथ मौतों का भी आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है। पिछले 24 घंटे की बात करें तो, देश में 3,79,257 कोरोना के मामले सामने आए हैं। वहीं एक दिन में कोरोना की चपेट में आने से 3645 लोगों ने अपनी जान गवाई है। गुरुवार को केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की तरफ से जारी आंकड़ों के मुताबिक, भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 3,79,257 नए मामले सामने आए हैं। वहीं एक दिन में मरने वालों की संख्या 3645 दर्ज की गई। इन ताजा आंकड़ों के बाद अब देश में पॉजिटिव मामलों की संख्या 1,83,76,524 हुई है। वहीं कुल मौतों की संख्या 2,04,832 हो गई है। बता दें कि देश में सक्रिय मामलों की कुल संख्या 30,84,814 है, हालांकि अच्छी बात है कि इस महामारी की चपेट में आने के बाद ठीक होने वालों की संख्या भी लाखों में है। डिस्चार्ज हुए मामलों की कुल संख्या 1,50,86,878 है।
भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) ने बताया कि भारत में कल तक (28 अप्रैल) कोरोनावायरस के लिए कुल 28,44,71,979 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं, जिनमें से 17,68,190 सैंपल कल टेस्ट किए गए हैं। देश में कुल वैक्सीनेशन का आंकड़ा 15,00,20,648 हो गया है।