न्यूज़ डेस्क: देश में कोरोना के मामले काफी तेजी से बढ़ते जा रहे हैं। वहीं, दूसरी ओर हमारे नेता चुनावी रैलियों और जनसभाओं को संबोधित करने से पीछे नहीं हट रहे। इसी बीच देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को पश्चिम बंगाल के आसनसोल में एक चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए ममता सरकार पर जोरदार हमला बोला है। आसनसोल में जनभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि ‘अपने अहंकार में दीदी इतनी बड़ी हो गई हैं कि हर कोई उन्हें अपने आगे छोटा दिखता है। केंद्र सरकार ने अनेक बार अनेक विषयों पर बात करने के लिए बैठकें बुलाई है लेकिन दीदी कोई न कोई कारण बताकर इन बैठकों में नहीं आती।’ उन्होंने कहा, ‘कोरोना पर पिछली दो बैठकों में बाकी मुख्यमंत्री आए लेकिन दीदी नहीं आईं। नीति आयोग की गवर्निंग काउंसिल में बाकी मुख्यमंत्री आए लेकिन दीदी नहीं आईं। मां गंगा की सफाई के लिए देश में इतना बड़ा अभियान शुरु हुआ लेकिन दीदी उससे संबंधित बैठक में भी नहीं आईं।’
पीएम ने अपने संबोधन में कहा कि ‘चार दौर का मतदान, टीएमसी खंड-खंड हो गई। बाकी चार दौर का मतदान, दीदी-भाइयों का पत्ता साफ। पांचवें चरण के मतदान में भी कमल के फूल पर बटन दबाकर, भाजपा की सरकार बनाने के लिए भारी संख्या में मतदान हो रहा है।’ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, इस चुनाव में आपका एक वोट टीएमसी का ही पत्ता साफ नहीं करेगा बल्कि यहां से माफिया राज भी खत्म होगा। उन्होंने वहां मौजूद लोगों से कहा कि मुझे आप से एक शिकायत है। लोकसभा चुनाव के दौरान मैं यहां दो बार आया। जब मैं पहली बार आया था तब तो इतनी भीड़ नहीं थी लेकिन इस बार आप लोग हर बार से ज्यादा संख्या में आए हैं। रैली को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि हम राज्य में कानून व्यवस्था वापस लाएंगे। हम यहां औद्योगीकरण करेंगे। उन्होंने कहा कि पुलिस और प्रशासन भी आपकी सुविधा के लिए काम करेंगे। विकास के नाम पर बंगाल में केवल लूट हो रही है। ममता बनर्जी केंद्र की योजनाओं का विरोध कर रही हैं। हम बंगाल में वो सभी स्कीम लागू करेंगे जिन्हें ममता बनर्जी की सरकार ने रोक रखा है।
2016 में बीजेपी को मिली थी 3 सीटें
बता दें, ममता बनर्जी के नेतृत्व में टीएमसी पिछले दो चुनावों से पूर्ण बहुमत की सरकार बनाते आ रही है। खुद ममता बनर्जी को 1989 के बाद से अभी तक किसी भी चुनाव में हार नसीब नहीं हुई है। 294 विधानसभा सीटों वाले पश्चिम बंगाल में पिछले चुनाव में टीएमसी को 211 सीटों पर जीत मिली थी और बीजेपी 3 सीटों पर सिमट गई थी। इस चुनाव में भी टीएमसी ममता बनर्जी के चेहरे पर चुनावी दंगल में है और पार्टी पूर्ण बहुमत का दावा कर रही है। दूसरी ओर बीजेपी इस चुनाव में ममता बनर्जी को टक्कर देने और प्रदेश में 200 से ज्यादा सीटें जीतने का दावा कर रही है। पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव 2021 के चुनावी नतीजें 2 मई को घोषित किए जाएंगे।