न्यूज़ डेस्क: देश में वैश्विक महामारी कोरोनावायरस (Coronavirus) ने हर तरफ हाहाकार मचा रखा है। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली की बात करें तो, बीते 24 घंटे के दौरान 24 हजार से अधिक व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं, जबकि इस दौरान कोरोना से 348 लोगों की मौत हुई है। दिल्ली में अभी तक 1 दिन में कोरोना के कारण होने वाली मौतों का यह सबसे बड़ा आंकड़ा है। इन सबके बीच राजधानी से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। दरअसल दिल्ली के रोहिणी इलाके के जयपुर गोल्डन अस्पताल (Jaipur Golden Hospital) में 25 मरीजों की मौत हो गई है। शनिवार को इस बात की जानकारी अस्पताल के वकील ने हाईकोर्ट में दी।
इससे पहले अस्पताल के एमडी डीके बलूजा ने जानकारी दी कि ऑक्सीजन की कमी से गोल्डन अस्पताल में 20 मरीजों की मौत हो गई। गौरतलब है कि इससे पहले सर गंगाराम अस्पताल में ऑक्सीजन के कमी से कई मरीजों की मौत हो चुकी है। वहीं अस्पताल प्रबंधकों का कहना है कि अस्पताल में सिर्फ आधे घंटे की ही ऑक्सीजन बची है. 20 लोगों की अब तक मौत हो चुकी है जबकि करीब 200 मरीज की स्थित नाजुक बनी हुई है। अगर समय से ऑक्सीजन की सप्लाई नहीं हुई तो और जानें जा सकती हैं।