न्यूज़ डेस्क: देश में कोरोना की नई लहर प्रचंड रूप दिखा रही है । लाखों लोग प्रतिदिन इसकी चपेट में आ रहे हैं और अब 2 हजार से ज्यादा लोग प्रतिदिन इसकी चपेट में आकर मर रहे हैं । इस सबके बीच एक डॉक्टर ने दावा किया है कि इस बार कोरोना का वायरल पहले की तुलना में काफी बदल गया है । इसका नया स्वरूप कोविड के RT-PCR टेस्ट में पकड़ में नहीं आ रहा है । यही कारण है कि कई लोग जो टेस्ट में नेगेटिव आ रहे हैं, वो भी कोरोना के लक्षणों के आने के बाद इस समस्या से जूझ रहे हैं ।
बता दें कि यह दावा किया है दिल्ली में हेल्वेटिया मेडिकल सेंटर के कंसल्टेंट फिजिशियन डॉक्टर सौरीदिप्ता चंद्रा ने । उनका कहना है कि इस बार कोविड-19 के डबल और ट्रिपल म्यूटेंट वेरिएंट भारत में नए लक्षण सामने ला रहे हैं ।
इतना ही नहीं आरटी-पीसीआर टेस्ट में ये इस वायरस को पकड़ा भी नहीं जा रहा है । उन्होंने कहा – मेरा मानना है कि डबल और ट्रिपल म्यूटेंट किस्में हैं और संरचना में बदलाव के कारण आरटी-पीसीआर परीक्षण इसका पता लगाने में असमर्थ हैं। दूसरी लहर के दौरान COVID-19 रोगियों में सामान्य कोरोना वायरस लक्षणों के साथ बीमारी उनके द्वारा देखे गए नए लक्षणों में दस्त, पेट में दर्द, चकत्ते, आंखों में लालिमा , भ्रम की स्थिति शामिल हैं।
उन्होंने कहा कि इस बार हम मरीजों में दस्त, पेट में दर्द, चकत्ते, आंखों में लालिमा , भ्रम की स्थिति, उंगलियों और पैर की उंगलियों के नीले रंग की सूजन देख रहे हैं । सामान्य लक्षणों के अलावा नाक और गले से खून बह रहा है – गले में खराश, शरीर में दर्द, बुखार, गंध का नुकसान और स्वाद आदि इसके लक्षणों में है ।
हालांकि नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ बायोमेडिकल जीनोमिक्स के निदेशक सौमित्र दास का कहना है कि वर्तमान में देश में जितने भी टीके लगाए जा रहे हैं, वे सभी प्रकारों पर प्रभावी हैं। उन्होंने एक वेबिनार में कहा – दो वेरिएंट एक ही स्ट्रेंथ का उल्लेख करते हैं, जोकि B.1.617 है। उन्होंने कहा, “डबल और ट्रिपल म्यूटेंट एक ही हैं। डबल और ट्रिपल म्यूटेंट ओवर-लैपिंग शब्द हैं और विभिन्न संदर्भों में अलग-अलग उपयोग किए गए हैं।”
बहरहाल , मौजूदा समय में कई ऐसे मरीज सामने आ रहे हैं , जिनमें कोरोना के कई लक्षण तो हैं , लेकिन जांच में उनकी रिपोर्ट निगेटिव आई थी । डॉक्टर इन लोगों को सलाह दे रहे हैं कि अगर उनमें लक्षण हैं तो वह अपने घरों से न निकलें और आईसोलेशन में रहते हुए दिए गए दिशानिर्देशों का पालन करें ।