न्यूज़ डेस्क: देशभर में वैश्विक महामारी कोरोनावायरस (Coronavirus) की दूसरी लहर ने कहर बरपाया हुआ है। हर दिन देश में कोरोना के नए मामलों का रिकॉर्ड टूटता जा रहा है। पिछले 24 घंटे की बात करें तो, देश में 3,52,991 कोरोना के मामले सामने आए हैं। वहीं एक दिन में कोरोना की चपेट में आने से 2,812 लोगों ने अपनी जान गवाई है। वहीं कोरोना के बढ़ते मामलों और वैक्सीन की कीमत को लेकर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और वायनाड से सांसद राहुल गांधी (Rahul Gandhi) लगातार केंद्र सरकार पर हमलावार है। इसी कड़ी में सोमवार को कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने एक बार फिर सरकार पर हमला बोला है।
सोमवार को राहुल गांधी ने ट्वीट कर लिखा, चर्चा बहुत हो चुकी। देशवासियों को वैक्सीन मुफ़्त मिलनी चाहिए- बात ख़त्म। मत बनाओ भारत को भाजपा system का victim!
लोगों के निशाने पर आए राहुल गांधी
वहीं कोरोना वैक्सीन की कीमत को लेकर केंद्र सरकार पर निशाना साधने वाले राहुल गांधी सोशल मीडिया पर लोगों के निशाने पर आ गए। एक यूजर ने राहुल गांधी पर हमला करते हुए लिखा, इटलीबाई का खजाना खोल दो,सीरम इंस्टीट्यूट को प्रोडक्शन के लिए पैसा दे दो,बहुत लूटा है इस देश को,थोड़ा उनपर भी लगा दो!
इससे पहले राहुल गांधी ने रविवार को ट्वीट कर लिखा, ‘सिस्टम फेल है इसलिए ये जनहित की बात करना जरूरी है : इस संकट में देश को जि़म्मेदार नागरिकों की जरूरत है। अपने कांग्रेस साथियों से मेरा अनुरोध है कि सारे राजनैतिक काम छोड़कर सिर्फ जन सहायता करें, हर तरह से देशवासियों का दुख दूर करें। कांग्रेस परिवार का यही धर्म है।’