न्यूज़ डेस्क: कोरोना वायरस महामारी के मद्देनजर ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन अगले सप्ताह भारत यात्रा पर नहीं आयेंगे। विदेश मंत्रालय ने सोमवार को यह जानकारी दी। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने कहा कि यह फैसला दोनों पक्षों ने आपसी सहमति से किया है। उन्होंने कहा, ‘‘ कोविड-19 की वर्तमान स्थिति को देखते हुए आपसी सहमति से यह निर्णय किया गया है कि ब्रिटेन के प्रधानमंत्री अगले सप्ताह भारत यात्रा पर नहीं आयेंगे।’’
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने बताया कि दोनों पक्ष आने वाले दिनों में डिजिटल बैठक आयोजित करेंगे, जिसमें बदले भारत ब्रिटेन संबंधों के लिये योजनाएं पेश की जायेंगी। उन्होंने कहा, ‘‘दोनों देशों के नेता भारत-ब्रिटेन भागीदारी को उसकी पूर्ण क्षमता पर ले जाने को काफी अधिक महत्व देते हैं और इस उद्देश्य के लिये करीबी सम्पर्क में रहने का प्रस्ताव करते हैं। दोनों नेता इस वर्ष बाद में आमने-सामने बैठक करने को लेकर आशान्वित हैं।’’ गौरतलब है कि ब्रिटेन में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के कारण इस वर्ष की शुरुआत में जॉनसन की भारत यात्रा रद्द हो गई थी।