वसई : गृहमंत्री अनिल देशमुख (Anil Deshmukh) द्वारा पुलिस अधिकारी सचिन वाजे से 100 करोड़ रुपए हर
महीने वसूलने के मुद्दे को लेकर .को लेकर बीजेपी (BJP) आक्रामक हो गई है। इसको लेकर भाजपा रविवार को सड़कों
पर उतर आई। इसी कड़ी में वसई विरार भाजपा भी लेटर बम को लेकर सड़क पर उतरी गृहमंत्री के इस्तीफे की मांग
की है वसई विरार में भाजपा जिलाध्यक्ष राजन नाइक के नेतृत्व में भाजपा के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने
हफ्ता बसूलने वाली ठाकरे सरकार के खिलाफ नारेवाजी की भाजपा की महिला कार्यकर्ताओं ने गृह मंत्री अनिल
देशमुख के पोस्टर पर चप्पलें भी मारी ,भाजपा जिला उपाध्यक्ष मनोज मनोज बारोट ने महाआघाडी सरकार पर
हल्ला बोला उन्होंने कहा की यह पहली बार हुआ है की प्रशानिक के उच्च पद पर आसीन अधिकारी ने गृह मंत्री पर
बसूली का आरोप लगाया है जिससे महाराष्ट्र की छवि धूमिल हुई है साथ है लोगो में असुरक्षा की भावना जाग्रत हुई है
नतीजन सरकार वर्खास्तगी के कगार पर है इस सरकार ने सत्ता में बने रहने का नैतिक अधिकार खो दिया है
मुख्यमंत्री को तुरंत पद छोड़ देना चाहिए लोगो को इस लोगो को इस भ्र्ष्ट सरकार से मुक्त करे साथ ही मनोज बारोट
ने कहा कि गृह मंत्री अनिल देशमुख बताये 100 करोड़ में किसकी कितनी हिस्सेदारी थी | कार्यकर्म में मुख्य रूप से
भाजपा जिला अध्यक्ष राजन नाइक ,भाजपा जिला उपाध्यक्ष मनोज बरोट ,भाजपा जिला महामंत्री उत्तम कुमार मौजूद रहे |
ताजा खबर