न्यूज़ डेस्क: बॉलीवुड के मशहूर सुपरस्टार सैफ अली खान, रानी मुखर्जी, सिद्धांत चतुवेर्दी तथा नवोदित कलाकार शारवरी ने अगली फिल्म ‘बंटी और बबली 2’ में दिखाई देंगे। जब से बंटी और बबली 2 का ऐलान किया गया है तभी से प्रशंसक फिल्म को लेकर बहुत एक्साइटेड हैं, किन्तु अब फिल्म को लेकर एक बड़ा अपडेट सामने आया है। कोराना की वजह से एक लंबे वक़्त से फिल्म की रिलीज रूकी हुईं थीं, किन्तु अब एक के पश्चात् एक फिल्म की रिलीज दिनांक का खुलासा हो रहा है।
वही अब इसी सूचि में यशराज बैनर की फिल्म बंटी और बबली 2 सम्मिलित होने वाली थी, किन्तु अब ऐसा नहीं होगा। फिल्म क्रिटक्स तरण आर्दश ने पोस्ट में बताया है कि बंटी और बबली 2 की रिलीज दिनांक आगे बढ़ गई है। कहा जा रहा है कि बंटी और बबली 2 जो 23 अप्रैल 2021 को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली थी किन्तु अब स्थगित कर दी गई है।यशराज फिल्म बाद में नई रिलीज दिनांक का ऐलान करेगा।
साथ ही इस जानकारी के सामने आने से प्रशंसकों को निराशा हाथ लगी है। इसके साथ ही अनुमान ये भी लगाया जा रहा है कि जिस प्रकार से कोरोना फैल रहा है हो सकता है इस वजह से फिल्म की रिलीज दिनांक को आगे बढ़ा दिया गया हो। इससे पहले हाथी मेरे साथी की रिलीज दिनांक को आगे बढ़ाया गया था।