सहजनवा(ज्वाला निगम): त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के मद्देनजर प्रदेश भाजपा के निर्देश पर बुधवार को पिपरौली ब्लाक के अमटौरा गांव के श्री राम जानकी मंदिर पर भाजपाइयों ने चौपाल लगाई। जिसमें उपस्थित ग्रामीणों से शौचालय, आवास,पेंशन योजना, बिजली इत्यादि विषयों पर उनकी समस्याओं को सुना गया तथा जिस भी ग्रामीण की कोई समस्या थी उसके समाधान का आश्वासन दिया गया। साथ ही सरकार की उपलब्धियां भी ग्रामीणों को बताई गई।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भाजपा प्रदेश कार्यसमिति के सदस्य रामजीयावन मौर्य रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता पिपरौली ब्लाक मंडल अध्यक्ष धर्मराज गौड़ ने किया तथा संचालन रवि प्रताप सिंह ने किया। इस अवसर पर कृष्ण प्रताप सिंह, अशोक सम्राट, मोनू शर्मा, विनोद निगम, शेर बहादुर सिंह सहित दर्जनों की संख्या में भाजपाई व ग्रामीण उपस्थित रहे।