न्यूज़ डेस्क: महाराष्ट्र और बिहार, गुजरात, के सियासी समर में उतर चुकी ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुसलिमीन (MIM) अब दिल्ली (Delhi) में चुनावी मैदान में उतरने की तैयारी में है।
एमआईएम प्रमुख और हैदराबाद (Hyderabad) के सांसद असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) का बयान सामने आया है। उनका कहना है कि उनकी पार्टी (MIM) भविष्य में केंद्र शासित प्रदेश दिल्ली से चुनाव लड़ेगी। जिसके लिए उन्होंने पार्टी की दिल्ली इकाई के लिए अध्यक्ष के रूप में कलीमुल हाफिज को नामित किया है।
सूत्रों का कहना है कि ओवैसी चाहते हैं कि एमआईएम शक्तिशाली तरीके से अगले साल निर्धारित दिल्ली नगर निगम चुनाव में उतरा जाए। जिसके लिए ओवैसी ने राज्य समिति का गठन करके एनसीटी-दिल्ली में पार्टी के आधार को मजबूत करने की कवायद शुरू कर दी है।
ओवैसी दिल्ली में वरिष्ठ राजनेताओं के साथ बातचीत कर रहे हैं। जानकारी के अनुसार विभिन्न राजनीतिक दलों से संबंधित कई नेता उनके संपर्क में हैं। बता दें कि एमआईएम दिल्ली के बनाए गए अध्यक्ष हाफिज कई होटलों का मालिक है और शैक्षणिक संस्थान चलाते है।