न्यूज़ डेस्क: तमिलनाडु में आने वाले कुछ ही दिनों में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। जिसे लेकर राजनीतिक पार्टियां अपनी तैयारियों में लगी है। बीजेपी के स्टार प्रचारक लगातार रैली और जनसभाओं को संबोधित कर रहे हैं। तमिलनाडु में बीजेपी मौजूदा समय में AIADMK के साथ सरकार में है।
यह गठबंधन एक बार फिर से सत्ता में वापसी की पूरी कोशिशों में लगा है। इसी बीच आज मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तमिलनाडु का दौरा किया और एक रैली को संबोधित करते हुए DMK-कांग्रेस गठबंधन पर जोरदार हमला बोला। इस दौरान मंच पर तमिलनाडु के सीएम ई पलानीस्वामी मौजूद थे।
पीएम का विपक्ष पर जोरदार हमला
पीएम मोदी ने प्रदेश की प्रमुख विपक्षी पार्टी डीएमके और कांग्रेस को निशाने पर लेते हुए कहा कि वह वंश का एजेंडा चला रही है, जबकि बीजेपी के पास विकास का एजेंडा है। उन्होंने कहा, 25 मार्च 1989 को कभी नहीं भूला जा सकता कि डीएमके के नेताओं ने जयललिता जी के साथ क्या किया था। DMK और कांग्रेस महिला सशक्तिकरण की गारंटी नहीं देंगे। उनके शासन में महिलाओं के खिलाफ अपराध बढ़ रहे हैं।
पीएम मोदी ने कहा, एनडीए का मानना है कि महिलाओं के सशक्तिकरण के बिना समाज की प्रगति पूरी नहीं है। पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस और डीएमके को अपनी पार्टी के नेताओं को काबू में रखना चाहिए। तमिलनाडु के लोग हर चीज पर गौर कर रहे हैं, वो राज्य की महिला का अपमान कभी बर्दाश्त नहीं करेंगे।
कांग्रेस-डीएमके के नेताओं के भाषण में विजन नहीं
चुनावी रैली को संबोधित करते हुए पीएम ने कहा कि भारत सरकार ने पिछले साल कई सुधार किए हैं। एक PLI- प्रोडक्शन लिंक्ड इंसेंटिव स्कीम दिसंबर में शुरू की गई थी। तमिलनाडु में डिफेंस कॉरिडोर के आने से इस राज्य के लोगों के कई लाभ मिलेंगे। कांग्रेस-डीएमके के नेताओं के भाषण में आपको देने के लिए कुछ भी सकारात्मक नहीं है, वो मुश्किल से अपने विजन और काम की बात करते हैं।
स्टालिन-पलानीस्वामी में टक्कर
बता दें, 234 विधानसभा सीटों वाले तमिलनाडु में 6 मार्च को चुनाव होने वाले हैं। राजनीतिक पार्टियां अपनी तैयारियों को अंतिम स्वरुप देने में लगी है। इस चुनाव में सत्ताधारी AIADMK और विपक्षी पार्टी DMK-CON के बीच कड़ी टक्कर की बात कही जा रही है। विपक्ष DMK चीफ एम के स्टालिन के चेहरे पर चुनावी दंगल में हैं। तो वहीं, सत्ताधारी AIADMK मौजूदा सीएम ई पलानीस्वामी के चेहरे पर चुनाव लड़ रही है। चुनाव परिणाम की घोषणा 2 मई को होने वाली है।