न्यूज़ डेस्क: नई दिल्ली में गृह मंत्री अमित शाह द्वारा एक प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया जिसमें उन्होंने कहा कि असम और पश्चिम बंगाल में मतदान शांतिपूर्ण और सकारात्मक हुआ है। एक व्यक्ति की भी मृत्यु नहीं हुई है। शाह ने दावा करते हुए कहा कि मुझे लगता है कि पश्चिम बंगाल में हमारी सरकार 30 में से 26 से भी ज्यादा सीटें जीत रही है। हम असम में भी 47 सीटों में से 37 से ज्यादा सीटें जीतेंगे।
प्रेस कॉन्फ्रेंस में अमित शाह ने आगे कहा कि, दहशत थी कि हर बार की तरह गुंडे इस बार भी चुनाव को प्रभावित करेंगे। बंगाल में चुनाव आयोग को सफलतापूर्वक चुनाव कराने में सफलता मिली है। बंगाल के चुनाव में हिंसा आम बात हो गई थी। कई सालों के बाद यह पहला चुनाव है जब एक भी बम नहीं फटा है, एक भी गोली नहीं चली है। ये दोनों राज्यों के लिए एक शूभ संकेत है।
बीजेपी के पूर्व अध्यक्ष अमित शाह ने दावा करते हुए कहा कि, मुझे विश्वास है कि भाजपा 200 से ज्यादा सीटों के साथ पश्चिम बंगाल में सरकार बनाएगी। असम में भी हम पूर्ण बहुमत के साथ सरकार बनाएंगे।