न्यूज़ डेस्क: महाराष्ट्र में जारी सियासी घमासान के बीच NCP चीफ शरद पवार ने आज रविवार को राज्य के गृह मंत्री अनिल देशमुख को फ़ौरन हटाने से इनकार कर दिया है. उन्होंने कहा कि अनिल देशमुख पर लगे आरोप गंभीर हैं, किन्तु उनके इस्तीफे पर विचार सीएम उद्धव ठाकरे करेंगे. इसके साथ ही शरद पवार ने कहा कि इस प्रकरण से सरकार की छवि पर असर नहीं पड़ेगा.
शरद पवार ने आगे कहा कि पूर्व पुलिस आयुक्त परमबीर सिंह ने गृह मंत्री अनिल देशमुख पर संगीन आरोप लगाए हैं. देशमुख पर आरोप लगे, किन्तु सबूत नहीं दिया गया है. उन्होंने यह भी कहा कि पत्र में यह नहीं कहा गया है कि पैसा किसके पास गया. साथ ही पत्र पर परमबीर सिंह के हस्ताक्षर नहीं हैं. शरद पवार ने आज अपनी प्रेस वार्ता में राज्य के गृह मंत्री अनिल देशमुख पर 100 करोड़ की वसूली वाले आरोप को गंभीर बताया. किन्तु सचिन वाजे की बहाली पर कहा कि API सचिन वाजे की बहाली सीएम ठाकरे ने नहीं बल्कि पुलिस कमिश्नर परमबीर सिंह ने की थी.
शरद पवार ने कहा कि सीएम के पास फैसला लेने का अधिकार है. परमबीर ने पुलिस आयुक्त रहते गृह मंत्री पर आरोप नहीं लगाया. इस संबंध में जांच के बाद ही सीएम कोई फैसला लेंगे. उन्होंने कहा कि इस आरोप के कारण सरकार की छवि पर कोई असर नहीं पड़ेगा. हालांकि सरकार को अस्थिर करने की कोशिश हो सकती है.