फिल्म इंडस्ट्री में गोल्डन गर्ल सोनालिका प्रसाद इन दिनों बेहद व्यस्त हैं। बेहद कम अरसे में स्टार का दर्जा कायम करने वाली अभिनेत्री सोनालिका प्रसाद लगातार अपनी फिल्मों की शूटिंग, डबिंग कर रही हैं। उनकी ऊँची उड़ान की कड़ी में वे जबरदस्त कयामत ढाने वाली हैं। जी हाँ, सोनालिका प्रसाद की पहली वेब सीरीज “लव गुरु” रिलीज़ होने वाली है। यह शानदार वेब सिरीज़ “वाओ” एप्प पर जल्द आने वाली है। जिसका प्रोमो आउट हो गया है। लव गुरु नामक इस वेब सिरीज़ में सोनालिका प्रसाद का लुक बहुत ही कातिलाना है और उन्होंने कातिल अदा से मदहोश कर देने वाली एक्टिंग की हैं।
गौरतलब है कि सोनालिका प्रसाद आजकल सुपर बिज़ी हैं। फिल्मों के अलावा वह वेब सिरीज़ भी कर रही हैं। यह उनकी पहली वेब सिरीज़ है, जिसे लेकर वह बेहद उत्साहित हैं। जिसमें उनका किरदार काफी बोल्ड है, जोकि उनके फैंस के लिए एक सरप्राइज पैकेज होगा।
सोनालिका के फैन्स के लिए यह वेब सिरीज़ लव गुरु बेहद खास होगी जिसमें उनका लुक और उनका कैरेक्टर बड़ा दिलचस्प है। तो इंतेज़ार कीजिए, बहुत जल्द आप “लव गुरु” से मिलेंगे सिर्फ wow पर।
ताजा खबर