मुंबई: मायानगरी के वार्ड न० 96 से शिवसेना पार्षद हाजी हलीम का कहना है कि आने वाले समय में हमारा वार्ड विकास के पथ पर तेजी से अग्रसर होगा। वार्ड की जनता को प्रत्येक प्रकार की सुविधाओं से उन्हें मजबूत बनाया जाएगा। बता दें कि उन्होंने अपने क्षेत्र के लकड़ी वाली गली स्थित बहराम पाड़ा में 22 लाख की लागत वाले नाली का निर्माण कार्य बुधवार को शुरू कराया।
सक्षम न्यूज़ इंडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि मेरे वार्ड में सभी प्रकार की सड़कों को ठीक किया जाएगा। उन्होंने बताया कि उन्होंने अपने प्रयास से क्षेत्र के हुड्डा मस्जिद में भी टाइल्स का कार्य करा रहें हैं। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि आने वाले तीन महीनों में वह अपने क्षेत्र के स्लम बस्तियों के विभिन्न गलियों में जहां इलेक्ट्रिसिटी की समस्या हैं वहां सोलर लाइट की व्यवस्था करेंगे साथ ही विभिन्न आवश्यक स्थानों पर शौचालय व सड़कों का काम भी कराया जाएगा।
हाजी हलीम ने कहा कि जनता ने मेरे ऊपर अपना भरोसा जताकर मुझे एक बड़ी जिम्मेदारी दी है, अतः अब मेरा काम है कि मै जनता के भरोसे पर खड़ा उतारते हुए क्षेत्र के विकास कार्यों में अधिक से अधिक सहभागिता निभाऊ। अतः मेरी भी कोशिश यही है कि मै अपने वार्ड में विकास कार्यों को कराकर अधिक से अधिक सुविधा प्रदान कर सकूं।