मुंबई: मायानगरी के वार्ड नं 96 में विकास की गाथा लिख रहे शिवसेना नगरसेवक हाजी हलीम ने अब अपने क्षेत्र के युवाओं के लिए खेल में उन्हें सहयोग करने की बात कही है। उन्होंने कहा है कि क्षेत्र का कोई भी युवा खेल में पीछे नही रहेगा, उसकी हर संभव मदद करूंगा।
बता दें कि गुरुवार को हाजी हलीम ने अपने क्षेत्र के दर्जनों बॉलीबॉल खेलने वाले खिलाड़ियों को अपने तरफ से जूता-मोजा, टीशर्ट आदि का वितरण करने की बात की । उन्होंने कहा कि क्षेत्र के युवाओं में खेल को लेकर काफी उत्साह है। इसी उत्साह को देखते हुए मैं अपने कार्यालय के बाहर एक बड़ा ग्राउंड भी बनाकर उन्हें दूंगा। जिससे उन्हें खेल में मदद मिलने के साथ ही आने वाले भविष्य के बच्चों में भी खेल के प्रति रुझान पैदा होगा। आपको बता दें कि हाजी हलीम अपने सामाजिक व विकास कार्यों के लिए क्षेत्र में काफी प्रसिद्ध हैं।