लोक आस्था का महापर्व छठ पूजा बड़ी ही श्रद्धा भक्ति भाव से मनाया जाता है। डूबते और उगते हुए सूर्य देवता की उपासना व अर्घ्य देकर छठ माता की पूजा की जाती है। इस महापर्व छठ की लोक आस्था की महिमा सात समुंदर पार ब्रिटेन तक पहुंच गई है।
इसलिए इस बार छठी मईया को समर्पित निर्देशक एवं यशी फिल्म्स प्राइवेट लिमिटेड के कंटेंट हेड कुमार सौरव सिन्हा ने ब्रिटिश एवं भारतीय कलाकारों को लेकर छठ पूजा गीत “छठ पूजा इन लंदन” के वीडियो की शूटिंग लंदन में किया है। निर्देशक सौरव सिन्हा ने विश्वस्तर पर भोजपुरी को नई पहचान इस छठ गीत से दिलाई है। छठ पूजा इन लंदन इस साल का सबसे महंगा छठ गीत है। जिसे यशी फिल्मस के ऑफिसियल यूट्यूब चैनल से रिलीज किया गया है और रिलीज़ होते ही यह खूब देखा जा रहा है।
यह छठ गीत काफी मार्मिक और हृदय स्पर्शी है। इस वीडियो में ब्रिटिश अभिनेता सैमी जोनास हेनी नज़र आ रहे हैं, जो विभिन्न हाई बजट फिल्मों जैसे वेलकम टू न्यूयॉर्क, हाई एंड यारियां में काम कर चुके हैं। परिणीति चोपड़ा अभिनीत उनकी आगामी नेटफ्लिक्स फिल्म ‘द गर्ल ऑन द ट्रेन’ है।
वहीं, फीमेल लीड में सोनम नानवानी है, जिन्होंने कई प्रतिष्ठित बॉलीवुड और पंजाबी फिल्मों जैसे अक्षय कुमार अभिनीत फिल्म “गोल्ड”, अर्जुन कपूर और परिणीति चोपड़ा अभिनीत फिल्म “नमस्ते इंग्लैंड” और “खिदो खुंडी” में रणजीत बावा और मैंडी तखर के साथ काम कर चुकी हैं। इस गाने में दिग्गज अभिनेता पदम सिंह भी हैं, जो खाकी और लीजेंड ऑफ भगत सिंह में नज़र आ चुके हैं साथ ही कई भोजपुरी फिल्मों में भी नजर आ चुके हैं।