गृह मंत्री अमित शाह आज तमिलनाडु की राजधानी चेन्नई का दौरा करेंगे. इस दौरान वह कई विकास परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे. अमित शाह पूर्व मुख्यमंत्री मारुदुर गोपालन रामचन्द्रन (एमजीआर) और जयललिता को श्रद्धांजलि देंगे.
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज तमिलनाडु की राजधानी चेन्नई का दौरा करेंगे. इस दौरान वह कई विकास परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे. अमित शाह पूर्व मुख्यमंत्री मारुदुर गोपालन रामचन्द्रन (एमजीआर) और जयललिता को श्रद्धांजलि देंगे.
Looking forward to being in Tamil Nadu tomorrow. Will inaugurate and lay the foundation stones of various development projects.
நாளை தமிழகத்திற்கான பல்வேறு வளர்ச்சி மற்றும் மேம்பாட்டுத் திட்டங்களுக்கு அடிக்கல் நாட்டி தொடங்கி வைக்க இருப்பதை மகிழ்ச்சியுடன் தெரிவித்துக் கொள்கிறேன் https://t.co/ykLR9ZpexP
— Amit Shah (@AmitShah) November 20, 2020
अपने दौरे से एक दिन पहले शुक्रवार को गृह मंत्री ने ट्वीट भी किया. उन्होंने लिखा कि कल तमिलनाडु में रहूंगा. वहां विभिन्न विकास परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन करूंगा. वहीं, अमित शाह सुपरस्टार रजनीकांत से भी मुलाकात कर सकते हैं. तमिलनाडु में अगले साल की शुरुआत में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले अमित शाह का ये दौरा अहम माना जा रहा है.
बिहार फतह करने के बाद बीजेपी की नजर अब पश्चिम बंगाल और तमिलनाडु पर है. दोनों राज्यों में अगले साल विधानसभा का चुनाव होना है. अमित शाह पार्टी के राजनीतिक आधार को मजबूत करने के लिए चेन्नई पहुंच रहे हैं. बीजेपी की ‘वेल यात्रा’ को मजबूत करने के साथ विभिन्न विषयों पर पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के साथ अमित शाह चर्चा करेंगे.