सोमवार की रात गुजरात की राजधानी गांधीनगर से लगभग 310 किलोमीटर दूर गांधीधाम में तनिष्क के स्टोर को एक विज्ञापन को लेकर निशाना बनाया गया. “गांधीधाम में तनिष्क स्टोर में दो लोग आए और गुजराती में माफी मांगने की मांग की. दुकान के मालिक ने मांग पूरी कर दी थी लेकिन उसे धमकी भरे फोन आ रहे थे. स्टोर पर हमला होने की खबर झूठी है, ”मयूर पाटिल, एक पुलिस अधिकारी ने समाचार एजेंसी एएनआई को बताया. हालांकि, माफी नोट दुकान के बाहर चिपकाया गया था और इसके लिए कोई स्पष्टीकरण नहीं था.
सोशल मीडिया पर कई हैंडल इस विज्ञापन की आलोचना कर रहे थे और कुछ ही देर में ये ट्विटर पर टॉप ट्रेंड बन गया. हालांकि कई लोगों ने इस विरोध और इससे जुड़े कई अपमानजनक पोस्ट की आलोचना भी की.
यूट्यूब पर इस विज्ञापन के डिस्क्रिप्शन में लिखा था, “उसकी शादी एक ऐसे परिवार में हुई है जो उसे अपनी बच्ची की तरह प्यार करता है. सिर्फ उसके लिए वो एक ऐसा समारोह आयोजित करते हैं, जो आमतौर पर उनके यहां नहीं होता. दो अलग-अलग धर्म, परंपराओं और संस्कृतियों का एक सुंदर संगम.”
43 सेकंड का ये विज्ञापन – “एकत्वम” (यानी एकता) नाम की एक ज्वेलरी रेंज के प्रचार-प्रसार के लिए तनिष्क के सोशल मीडिया चैनलों पर पोस्ट किया गया था.
इस मुद्दे पर बीबीसी के सवालों का जवाब कंपनी ने खबर लिखे जाने तक नहीं दिया.