भोजपुरी सिनेमा के रुपहले परदे पर टैलेंटेड अदाकारा रूप श्री धमाकेदार एंट्री कर रही हैं। वे अपने डांस, अभिनय का जलवा खूब बिखेरने वाली हैं। उन्होंने लॉक डाउन के पहले ही भोजपुरी फिल्म आंख मिचौली की शूटिंग पूरी कर ली थी।
गौरतलब है कि बिहार, गोपालगंज की रहने वाली रूप श्री ने मॉडलिंग और थियेटर में अपनी अदा का जलवा बिखेर चुकी हैं। यश एंड राज इंटरटेंमेंट के बैनर तले निर्मित की गई भोजपुरी फिल्म आंख मिचौली से बतौर नायिका रूप श्री भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री में एंट्री कर रही हैं। इस फिल्म में उनका किरदार काफी चैलेंजिंग है, जोकि दर्शकों को खूब पसंद आने वाला है। उनका किरदार सिनेप्रेमियों के जेहन में अमिट छाप छोड़ेगा। उनकी अदा का जादू खूब चलने वाला है।
उल्लेखनीय है कि जाने माने फिल्म मेकर राकेश सिंह द्वारा भव्य पैमाने पर निर्मित की गई भोजपुरी फिल्म आंख मिचौली में केंद्रीय भूमिका में सिनेस्टार आकाश सिंह यादव और मनोज द्विवेदी हैं। फिल्म के निर्देशक एन.आर. घिमरे हैं। फिल्म के निर्माण में दर्शकों के स्वस्थ मनोरंजन का ध्यान दिया गया है, ताकि हर वर्ग के दर्शक एक साथ बैठकर फिल्म का आनंद ले सकें। यह फिल्म मनोरंजन के साथ-साथ दर्शकों में संदेश देगी। फिल्म की शूटिंग उत्तर प्रदेश के कुशीनगर, पडरौना, नेपाल के मनोरम स्थलों पर की गई है। फिल्म कुछ गानों की शूटिंग हिमालय की वादियों में की गई है। इस फिल्म को लेकर रूप श्री काफी उत्साहित हैं। हालांकि यह उनकी पहली भोजपुरी फिल्म है, मगर उन्होंने बहुत ही बेहतरीन अदाकारी की किया है। उम्मीद है कि यह फिल्म और रूप श्री का किरदार दर्शक खूब पसंद करेंगे।