भोजपुरी सिनेमा के रूपहले परदे पर हैरतअंगेज कारनामों से भरपूर अभिनय से दर्शकों का मन मोह लेने वाले फिल्म अभिनेता पप्पू यादव इन दिनों भोजपुरी फिल्म दुलहा की शूटिंग में व्यस्त हैं। उनका किरदार इस फिल्म में काफी पॉवरफुल व चैलेंजिंग है। इस फिल्म से एक बार फिर पप्पू यादव हर किसी का ध्यान अपनी ओर आकर्षित करने वाले हैं।
गौरतलब है कि खल अभिनेता पप्पू यादव अपना आदर्श मेगास्टार व सांसद रवि किशन को मानते हैं। रवि किशन की सुपरहिट फिल्म ‘पंडित जी बताई ना बियाह कब होई 2’ से बतौर खलनायक भोजपुरी सिनेमा जगत में पप्पू यादव ने कदम रखा था। अपनी पहली फिल्म से ही उन्होंने दर्शकों के दिलों में अपनी जगह दमदार अभिनय के बदौलत बना ली। दर्शकों को पप्पू यादव का अभिनय काफी पसंद आता है। उन्होंने अब तक एक से बढ़ कर एक हिट फ़िल्मों में लाजवाब अभिनय किया है। सिनेमा हाल खुलने पर उनकी कई भोजपुरी फिल्में रिलीज की जाएगी।