29 सितम्बर को उत्तर प्रदेश के हाथरस मामले की पीड़िता मनीषा वाल्मीकि की दिल्ली के सफ़रदगंज अस्पताल में मौत हो गयी। मनीषा की दुखद मौत के बाद से पुरे भारत में मनीषा को इन्साफ दिलाने की माँग तेज होती दिख रही है जिसमे भारत की जनता दरिंदो को फांसी देने की माँग कर रही है।
वही पर मनीषा को इन्साफ दिलाने के लिए नेशनल अपनी पार्टी (नाप) ने हरियाणा प्रदेश मे कैंडल मार्च निकाला। हरियाणा प्रदेश के फरीदाबाद जिले मे हरियाणा प्रदेश के अध्यक्ष नागेंद्र यादव एवं फरीदाबाद जिले से जिलाध्यक्ष भूपेंद्र सिंह रावत की अध्यक्षता मे मनीषा बाल्मीकि को इंसाफ दिलाने की मुहीम निकाल कैंडल मार्च तथा नागेंद्र यादव जी ने केंद्र सरकार से अपील किया की प्रशासन को कुछ सख्त कार्रवाई एवं महिला सशक्तिकरण के लिए कुछ ठोस कानून बनाना होगा ताकि समाज मे बाजार मे सबकी बहन बेटीया खुद को महफूज महसूस कर सके।