आज दिल्ली के बदरपुर विधानसभा के जैतपुर मण्डल मे नेशनल अपनी पार्टी(नाप) के प्रदेश संगठन महामंत्री अनिल सिंह बिसेन एवं प्रदेश संगठन मंत्री परवीन गुप्ता की अगुवाई मे नाप पार्टी के प्रदेश सचिव जयवीर चौधरी दक्षिणी दिल्ली जिलाध्यक्ष विजय नागर बदरपुर विधानसभा के उपाध्यक्ष जीतेन्द्र सिंह बदरपुर विधानसभा के प्रचार मंत्री रमेश बाबू,बदरपुर विधानसभा के सचिव घनश्याम,जैतपुर 98s वार्ड सचिव अजय एवं बदरपुर विधानसभा से सिख सेल के सचिव अनिल सिंह एवं समस्त कार्यकर्त्ता द्वारा नशा तसकरी के कारण हुई दिवगंत गौरव की मृत्यु पे नाराजगी जताते हुये नशा के खिलाफ जन जागरूक अभियान रैली निकाला गया और भावपूर्ण श्रद्धांजलि दिया गया दिवगंत गौरव को,साथ हीं हाथरस मे हुई मनीषा बाल्मीकि कांड जो मानवता को शर्मसार करने वाली घटना के खिलाफ भी रोष प्रकट किया गया और केंद्र सरकार से अपील किया गया नशा और बेटी बचाओ अभियान को महज राजनीती मुद्दा ना बनाकर जमीनी स्तर महिला सशक्तिकरण को बढ़ाया जाये ताकि देश मे लोगो के बच्चे एवं बहन बेटी सुरक्षित रह सके।