देश में बेरोजगारी चरम पर है। युवा रोजगार के लिए दर-दर की ठोकरें खा रहे हैं। बावजूद इसके सरकार उन्हें रोजगार देने में पूरी तरफ फेल साबित हो रही है। विज्ञप्तियों के नाम पर फार्म भराना बेरोजगारों का पैसा हजम करने की सरकार की चाल है। सालों बीत गए बेरोजगारों से लिए गए आवेदन सरकारी कोष करोड़ो भरा गया पर नौकरी आज तक नही मिली दर दर भटक रहे बीएड़ टीईटी बेरोजगार कोई सुध नही सरकार को।
भारतीय बेरोजगार पार्टी के अध्यक्ष विपिन द्विवेदी ने कहा डबल इंजन सरकार का नारा देकर भाजपा ने बेरोजगार युवाओं को नौकरी के सब्जबाग दिखाए थे। लेकिन इसका असर धरातल पर नहीं दिख रहा। प्रदेश अध्यक्ष अक्षय जोहरी ने कहा भाजपा सरकार को यूं ही जुमलों की सरकार नहीं कहा जाता। देश में बढ़ती बेरोजगारी इसका प्रमाण है। कहा भाजपा ने बेरोगारी कम करने के मुद्दे पर चुनाव लड़ा और जीता। लेकिन सत्ता में आते ही यह मुद्दा उसकी सूची से गायब हो गया है। देश का हर बेरोजगार युवा भाजपा की नीतियों से परेशान हो चुका है। रोजगार के लिए युवाओं को ठोकरें खानी पड़ रही है। कार्यकर्ताओं ने कहा मार्च माह में 90हजार पदों के लिए फार्म भरवाए गए, जिसके लिए दो लाख से अधिक लोगों ने आवेदन किया। फार्म भराने के नाम पर एक आवेदनकर्ता से 500रुपये लिए गए, लेकिन परीक्षा नहीं कराई गई। इसलिए भारतीय बेरोजगार पार्टी बीएड़ टीईटी 2011 को नौकरी दिलाने हेतु बड़ा संघर्ष कर रही है।
भारतीय बेरोजगार पार्टी द्वारा 30 अक्टूबर को बीएड़ टीईटी 2011 को नौकरी हेतु जिलाअधिकारी को ग्यापन देगी और कहा शासन ने जल्द समस्या का समाधान नही किया तो भारतीय बेरोजगार पार्टी सड़को पर उतेरगी करेगी बड़ा महाआंदोलन।