लखनऊ : 2 अक्टूबर को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 151 जयंती थी। इस मौके पर दुनियाभर में उन्हें श्रद्धांजलि दी गयी। वहीं देश के विभिन्न राज्यों में भी महात्मा गांधी की जयंती के मौके पर कार्यक्रम आयोजित किए गए और उन्हें नमन किया. इस खास मौके पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी ।
वही भारतीय बेरोजगार पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष विपिन कुमार द्विवेदी, प्रदेश अध्यक्ष अक्षय जोहरी, आदि पार्टी के पदाधिकारी भी हजरतगंज स्थित गांधी जी की प्रतिमा पर श्रद्धांजलि देने पहुंचे लेकिन पुलिस वालो द्वारा उन्हें अंदर नहीं आने दिया गया. भारतीय बेरोज़गार पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष विपिन द्विवेदी का कहना है कि पुलिस प्रशासन ने उन्हें जबरन गाड़ी पर बैठाकर लखनऊ से बाहर भेजा ताकि भारतीय बेरोजगार पार्टी अपना कार्यक्रम सम्पन्न न कर पाए. उन्होने शाम के 6 बजे तक इंतजार किया लेकिन उन्हे अंदर नही जाने दिया गया. अंत में उन्होने कारगिल पार्क में गाँधी जी की फोटो लगाकर उन्हे श्रधांजलि दी। जहां गांधी जी को अहिंसा का प्रतीक माना जाता है वही योगी सरकार की तानाशाही का ये जीता जागता सबूत है। इसका भरतीय बेरोजगार पार्टी पुरजोर विरोध करती है साथ ही आगामी विधानसभा चुनाव में योगी सरकार को उखाड़ फेकने का काम करेगी।