गोंडा जनपद में दुर्जनपुर घाट स्थित रामसिंह स्मारक इण्टर कालेज का प्रबंधक उड़ा रहा योगी सरकार के आदेशों की धज्जियां। खुले आम चलवा रहा है विद्यालय में क्लासेज।
कोरोना के चलते जहाँ अधिकांश स्कूल कालेज शासन के आदेशों का पालन कर रहे हैं, वहीं, विद्यालय का प्रबंधक खुलेआम क्लासेज चलाकर दर्जनो बच्चों की जिंदगी से कर रहा है खिलवाड़।
स्कूल प्रबंधक शासन प्रशासन को ठेंगा दिखाते हुए अपनी दबंगई के बल पर खुलेआम क्लासेस चला रहा है वही जब इस बाबत डीआईओएस से बात की गई तो उन्होंने कहा कि स्पष्टीकरण विद्यालय के प्रबंधक से मांग कर जो उचित होगा वह कार्यवाही की जाएगी अब देखना यह है कि क्या कार्यवाही विद्यालय के प्रति की जाती है
मामला वजीरगंज विकासखण्ड के दुर्जनपुर घाट स्थित रामसिंह स्मारक इण्टर कालेज में शासन प्रशासन के आदेशों की खुलेआम धज्जियां उड़ाते हुये वहाँ दर्जनो बच्चों की जिंदगी के साथ खिलवाड़ कर रहा है।
जहाँ सारे विद्यालय बंद है व शासन प्रशासन के आदेशों का इंतजार कर रहे हैं, वहीं रामसिंह विद्यालय में खुलेआम क्लासेज चलाई जा रही हैं। जिसके चलते कोरोना रूपी महामारी की तलवार वहाँ क्लास के लिये आने बच्चों पर लटकती हुई नजर आ रही है।
अब जब पूरे प्रदेश में सरकार स्कूल कालेज खोलने के लिये जब खुद तय नहीं कर पा रहा है कि,कब शुरू किया जाय ऐसे में प्रबंधक का स्कूल खोल कर क्लासेज चलवाना कहीं न कहीं प्रबंधक व जिला प्रशासन की मिलीभगत तरफ गंभीर इशारे कर रहा है।