भोजपुरी सिनेमा इंडस्ट्री के नवोदित फिल्म निर्देशक नीलमणि सिंह की पहली भोजपुरी फिल्म ‘पारो’ की शूटिंग आज कल खलीलाबाद उत्तर प्रदेश में चल रही है। फिल्म में यश कुमार और पूनम दुबे मुख्य भूमिका में नजर आएंगे ! ऐसे तो दोनों कलाकार कई फिल्मो में एक साथ नजर आ चुके है मगर यह पहली भोजपुरी फिल्म ”पारो” है जो उन के मनपसंद कहानी पर फिल्म बन रही है फिल्म के निर्देशक नीलमणि के साथ काम कर के यश और पूनम को लग ही नही रहा है की नीलमणि की यह पहली भोजपुरी फिल्म है !
उपेंद्र फिल्म्स के बैनर तले बन रही भोजपुरी फ़िल्म ‘पारो’ को लेकर निर्देशक नीलमणि सिंह ने बताया कि फिल्म की कहानी गांव की एक सच्ची प्रेम कहानी पर आधारित है। यह कहानी एक खूबसूरत प्रेम की अभिव्यक्ति है , जो दर्शकों के लिए स्वस्थ मनोरंजन वाली होगी। उन्होंने कहा कि भोजपुरी इंडस्ट्री इन दिनों बेहतरी की ओर है। मेरा भी फोकस ऐसी फिल्मों के निर्माण का है, जिसे दर्शक सिनेमाघरों में खूब एन्जॉय कर सकें। उन्हें फ़िल्म देख कर ये ना लगे कि फ़िल्म के नाम पर उन्हें ठगा गया है। इसलिए हमने फ़िल्म का विषय भी एक सार्थक सिनेमा की दृष्टि से चुना है।
उन्होंने बताया कि फ़िल्म की कहानी के हिसाब से यश कुमार हमारी फ़िल्म में पूरी तरह से फिट बैठते हैं और उनके अपोजिट हमने पूनम दुबे है। राहुल श्रीवास्तव दोनों इंडस्ट्री में किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं। दोनों अच्छे कलाकार हैं। इनके अलावा फिल्म में कृष्णा कुमार ,देव सिंह सिंह,अनूप अरोरा ,जे नीलम ,जे.पी.सिंह ,सोनू पांडेय ,रूपा सिंह ,रिंकू भारती, सतीश साहनी कोमल झा, काजल ,निशा तिवारी आलिया खान एंड राहुल श्रीवास्तव भी महत्वपूर्ण भूमिका में नज़र आएंगे।
फ़िल्म के निर्माता उपेंद्र कुमार गिरी , पीआरओ संजय भूषण पटियाला , डांस कानू मुखर्जी ,फाईट हीरा यादव ,डीओपी आर.आर. प्रिंस,आर्ट महेश, संगीत मधुकर आनंद और गीतकार प्यारे लाल यादव – संतोष पूरी हैं ,प्रोडक्शन कंट्रोलर आशीष दुबे और नंदन कुमार है । फ़िल्म में यूपी – बिहार के अच्छे और प्रतिभाशाली कलाकार भी नजर आयेगे !