भाजपा सरकार की जनविरोधी नीतियों को लेकर फूटा जनता का गुस्सा ,किया तहसील कार्यालय का घेराव
ब्लाक कांग्रेस कमेटी जवा के नेतृत्व मे बिजली बिल की मनमानी अघोषित कटौती खाद की कमी युवाओं को रोजगार ब्यापरियो से मनमानी टैक्स जन विरोधी कार्य से परेशान होकर सरकार को जागाने के लिए कांग्रेस पार्टी द्वारा धरना प्रदर्शन किया गया अपने विचारों में नेताओ ने कहा कि जब से भारतीय जनता पार्टी की सरकार आयी है किसानो को त्रस्त कर दिया है किसान को सही समय पर खाद मिल रही है बिजली की अघोषित कटौती लगातार जारी है मनमानी बिजली के बिल भेजे जा रहे हैं युवा बेरोजगार घूम रहे हैं ब्यापरियो से मनमानी टैक्स वसूली की जा रही है
जन विरोधी सरकार के खिलाफ अब आम जनता को जागने की जरूरत है
भारतीय जनता पार्टी की सरकार केवल झूठे और खोखले वादे कर रही है आम जनता के हित के कोई कार्य नही किये जा रहे हैं युवाओ को रोजगार देने का वादा किया था वह अब झूठा साबित हो रहा है युवा रोजगार न होने की दशा में बाहर जाने के लिए मजबूर है आवारा पशुओ के लिए गौशाला केवल कागजो मे बनाई जा रही है।
प्रदर्शन किया गया अपने विचारों में नेताओ ने कहा कि जब से भारतीय जनता पार्टी की सरकार आयी है किसानो को त्रस्त कर दिया है
ब्लाक कांग्रेस कमेटी जवा के नेतृत्व मे बिजली बिल की मनमानी अघोषित कटौती खाद की कमी युवाओं को रोजगार