मुंबई : उत्तर मुंबई के सांसद गोपाल शेट्टी जी ने उत्तर मुंबई के विकास कार्यों में सदैव नए आयाम तय किए हैं । अत्यंत बंजर पड़े जमीनों/प्लॉटों पर उन्होंने बड़े बड़े उद्यान/ पर्यटन स्थल का निर्माण कर न केवल नागरिकों के आकर्षण केंद्र बनाए हैं साथ ही अनेक रोजगारी के अवसर खड़े किए हैं । बोरीवली कि बंजर जमीन पर स्वातंत्र्य वीर सावरकर उद्यान, झांसी रानी लक्ष्मीबाई उद्यान, और उनमे पुनर्जीवित किए तालाब, दहिसर के अंतिम छोर पर छत्रपति शिवाजी महाराज उद्यान सांसद गोपाल शेट्टी जी की कल्पकता के द्योतक हैं ।
मालाड के विकास कार्यों में नागरिक सुविधाओं के लिए सांसद गोपाल शेट्टी जी निरंतर प्रयत्नशील रहे हैं । मालाड के पश्चिमी छोर पर समुद्र पट्टी का लाभ पर्यटकों एवम् स्थानिक नागरिकों को बड़े पैमाने पर मिल सकता है ऐसा गोपाल शेट्टी जी को कई वर्ष पूर्व महसूस हुआ । तत्कालीन मुख्यमंत्री श्री देवेन्द्र फडणवीस जी को दि.६/१२/२०१५, २५/१२/२०२५ तत्पश्चात तत्कालीन पर्यटन मंत्री को भी वर्ष २०१६, २०१७ में लगातार पत्र के द्वारा सूचित किया की मालाड उपनगर का पश्चिमी छोर समुद्र के विशाल किनारे से लैस है । एरंगल समुद्री तट की जमीन महाराष्ट्र पर्यटन विकास निगम के तहत है । एरंगल समुद्री तट के आसपास अक्सा समुद्री किनारा और मार्वे समुद्री किनारा भी पर्यटकों के आकर्षण का केंद्र है । बड़ी संख्या में लोग दूर सुदूर से इन समुद्री तटों पर घूमने फिरने आते हैं । यदि एरंगल बीच के MTDC के अधीन प्लॉट पर पर्याप्त सुविधाओं से लैस पर्यटन केंद्रों का निर्माण सरकार करे तो सरकार को आर्थिक लाभ मिलेगा । पर्यटकों का आकर्षण केंद्र बनेगा । बड़ी संख्यामें पर्यटकों की आवाजाही होगी । स्थानिक इन तीनों समुद्री किनारों पर बसने वाले भूमिपुत्रों को रोजगार के नए अवसर प्राप्त होंगे । एरंगल बीच के प्रसिद्ध मेले को भी भेंट करने विरार, वसई, बदलापुर, पालघर से लेकर दक्षिण मुंबई तक के नागरिक आते हैं । यदि पर्यटन केंद्र की सुविधाओं का विकास कार्य हो तो नागरिक इसका भरपूर लाभ उठाएंगे । इन सभी विषयों को अभ्यासपूर्ण तरीके विस्तृत रूप से गोपाल शेट्टी जी ने सरकार से पिछले छः वर्षों में अनेक पत्राचार किए ।
वर्तमान सरकार के पर्यटन मंत्री श्री आदित्य ठाकरे व पालक मंत्री एवम् मालाड के स्थानिक विधायक श्री असलम शेख को पत्राचार एवम् प्रत्यक्ष भेंट सांसद गोपाल शेट्टी जीने इस संदर्भ में की ।
दिनांक 11 सितम्बर 2020को सांसदों के कोविड़ 19 के टेस्ट हेतू सांसद गोपाल शेट्टी जी भी दिल्ली गए थे उसी दौरान महाराष्ट्र राज्य पर्यटन मंत्री श्री आदित्य ठाकरे एवम् स्थानिक विधायक श्री असलम शेख ने सांसद गोपाल शेट्टी जी के पत्राचार के विषय के आधार पर एरंगल समुद्र बीच का दौरा रखा था । प्रोटोकॉल के मुताबिक स्थानिक सांसद गोपाल शेट्टी जी को अग्रिम सूचना देने का विवेक भी प्रशासन चूक गया है । परंतु सांसद गोपाल शेट्टी जी ने समधन व्यक्त किया है कि उन्ही के पिछले छः वर्षों के अभ्यास पूर्ण पत्र,सुझावों का आखिर मुंबई और मालाड की जनता को लाभ मिलेगा । सांसद गोपाल शेट्टी जी एरंगल पर्यटन केंद्र को लेकर भविष्य में और भी अनेक कल्पक सुझावों की चर्चा शासन से करेंगे ।
ताजा खबर