मुंबई में नौसेना के पूर्व अधिकारी मदन शर्मा की शिवसेना कार्यकर्ताओं द्वारा पिटाई करने का एक वीडियो सामने आया. इस वीडियो में शिवसेना के कार्यकर्ता नेवी के पूर्व अफसर को घसीटते हुए उनके घर से बाहर लाए और बुरी तरह से पीटते हुए दिख रहे हैं. बताया गया कि शिवसेना के कार्यकर्ता इस बात से नाराज थे कि नौसेना के पूर्व अधिकारी ने कथित तौर पर मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे की ऐसी तस्वीर व्हाट्सऐप पर फॉरवर्ड की थी, जिसमें छेड़छाड़ की गई थी और यही बात शिवसैनिकों को पसंद नहीं आई.
इस मामले को देखते हुए नेशनल अपनी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष भगत सिंह बिष्ट ने विरोध करते हुए कहा कि शिव सेना ने एक बुजुर्ग सेनापति पर वार कर कितना शर्मनाक काम किया है. गुंडों ने सिर्फ इस वजह से पिटाई कर दी क्योंकि उन्होंने व्हाट्सएप पर एक मैसेज फॉरवर्ड किया था. यह सरासर गुंडागर्दी है. इसपर कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए और इन्हे सजा मिलनी चाहिये. क्या महाराष्ट्र की जनता महाविकास अघाड़ी की सरकार में सुरक्षित है ?