Realme ने भारत में तीन नए स्मार्टफोन्स Narzo 20A, Narzo 20 और Narzo 20 Pro लॉन्च किए हैं. हम आपको Narzo 20A के बारे में बताते हैं. इसकी क़ीमत 8,499 रुपये है.
Narzo 20A के दो वेरिएंट्स हैं – 3GB रैम ड्रॉ और 32GB स्टोरेज, 4GB रैम और 64GB स्टोरेज. टॉप वेरिएंट की क़ीमत 9,499 रुपये है. इसमें वॉटरप स्टाइल नॉच दिया गया है.
Realme Narzo 20A में 6.5 इंच की एचडी प्लस डिस्प्ले दी गई है और इसका ऐस्पेक्ट रेश्यो 20:9 का है. फ़ोन में Gorilla Glass 3 है जो पुराने वर्जन का है. इसकी पहली सेल 30 सितंबर से शुरू होगी.
Narzo 20A में ऑक्टाकोर Qualcomm Snapdragon 665 प्रोसेसर दिया गया है. ये स्मार्टफ़ोन Android 10 बेस्ड Realme UI पर चलता है.
Narzo 20A में तीन रियर कैमरे दिए गए हैं – प्राइमरी सेंसर 12 मेगापिक्सल का है, दूसरा 2 मेगापिक्सल का मोनोक्रोम जबकि तीसरा सेंसर 2 मेगापिक्सल का है. सेल्फ़ी के लिए इसमें 8 मेगापिक्सल का फ़्रंट कैमरा दिया गया है.
Narzo 20A की बैटरी 5,000mAh की है और इसमें रिवर्स चार्ज का भी सपोर्ट है. यानी इससे दूसरा फ़ोन भी चार्ज कर सकते हैं.
कनेक्टिविटी के लिए इसमें रियर फ़िंगरप्रिंट स्कैनर सहित माइक्रो यूएसबी पोर्ट सहित वाईफ़ाई, जीपीएस और ब्लूटूथ जैसे स्टैंडर्ड कनेक्टिविटी फ़ीचर्स दिए गए हैं.