Moto E7 Plus को बिना किसी शोर शराबे के ब्राजील में लॉन्च कर दिया गया है. इस स्मार्टफोन को वहां कंपनी की वेबसाइट में लिस्ट किया गया है. इस स्मार्टफोन में डुअल-रियर कैमरा सेटअप और 5,000mAh की बड़ी बैटरी दी गई है. साथ ही इसमें स्नैपड्रैगन 460 प्रोसेसर भी दिया गया है.
Moto E7 Plus को भले ही ब्राजील में पेश कर दिया गया हो, लेकिन कीमत और उपलब्धता की जानकारी अभी नहीं दी गई है. इस फोन को कंपनी की वेबसाइट पर सिंगल 4GB + 64GB वेरिएंट में लिस्ट किया गया है. इसे अंबर ब्रोंज और नेवी ब्लू कलर ऑप्शन में उतारा गया है.
Moto E7 Plus के स्पेसिफिकेशन्स
स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो इस स्मार्टफोन में हाइब्रिड डुलअ-सिम (नैनो) सपोर्ट के साथ 6.5-इंच HD+ डिस्प्ले दिया गया है. ये एंड्रॉयड 10 पर चलता है. इसमें 4GB रैम और Adreno 610 GPU के साथ 1.8GHz क्वॉलकॉम स्नैपड्रैग 460 प्रोसेसर मौजूद है. इसकी इंटरनल मेमोरी 64GB की है, जिसे कार्ड की मदद से बढ़ाया जा सकता है.
फोटोग्राफी के लिए इसके रियर में 48MP प्राइमरी कैमरा और 2MP डेप्थ सेंसर दिया गया है. सेल्फी के लिए यहां 8MP का कैमरा फ्रंट में दिया गया है. इसकी बैटरी 5,000mAh और यहां 10W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट ग्राहकों को मिलेगा. फिंगरप्रिंट सेंसर यहां रियर में मौजूद है.