मुंबई : शिवसेना और कंगना रनोत के विवाद के बाद जिस तरह अभिनेत्री कंगना करणी का दफ्तर को तोड़ा गया उसको लेकर पूरे देश भर में इस कार्यवाही का विरोध किया जा रहा है । साथ ही करणी सेना पूरे देश भर में इसका विरोध कर रही है उसी कड़ी में करणी सेना के राष्ट्रिय अध्यक्ष श सुखदेव सिंह गोगामेड़ी ने कंगना रनोत से मुलाकात की साथ मे महारष्ट्र शहरी अध्यक्ष जीवनसिंह सोलंकी ओर राष्ट्रीय महिला संघठन मंत्री मौजूद रहे ।
ताजा खबर