आईपीएल में विराट कोहली की मौजूदा टीम 2016 के बाद से सबसे संतुलित टीम है जब वह तीसरी बार फाइनल में पहुंची थी, लेकिन फिर हार गई थी .
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में अब तक अपनी क्षमता के अनुरूप प्रदर्शन नहीं कर रही विराट कोहली की रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने क्रिस मॉरिस और एरॉन फिंच को खरीदकर अपनी समस्याओं का समाधान तलाशने की कोशिश की है. लेकिन मैदान पर ही पता चलेगा कि यह दांव कितना कारगर साबित हुआ. कोहली की मौजूदा टीम 2016 के बाद से सबसे संतुलित टीम है जब वह तीसरी बार फाइनल में पहुंची थी, लेकिन फिर हार गई थी .
आरसीबी ने दक्षिण अफ्रीका के गेंदबाजी हरफनमौला क्रिस मॉरिस पर 10 करोड़ रुपये खर्च किए और प्रबंधन को डेथ ओवरों में उनसे कसी हुई गेंदबाजी के अलावा निचले क्रम पर आक्रामक बल्लेबाजी की उम्मीद होगी.
2017 में क्रिस गेल के जाने के बाद से आरसीबी की बल्लेबाजी कोहली और एबी डिविलियर्स पर निर्भर रही है, लेकिन ऑस्ट्रेलिया के सीमित ओवरों के कप्तान एरॉन फिंच के आने से उन पर दबाव कुछ कम होगा.
कोहली अब फिंच के साथ पारी का आगाज कर सकते हैं या तीसरे नंबर पर उतर सकते हैं. ऐसे में पार्थिव पटेल या देवदत्त पडीक्कल उनके साथ पारी की शुरुआत करेंगे.